प्याज के फायदे



आँख के दर्द के लिए : प्याज को खाने के साथ लेने से आँखों की रौशनी में इजाफा होता ही साथ ही डायबिटीस की वजह से आँखों में जो निर्बलता आयी है और दृष्टि कम हुई है उनके लिए इसका प्रयोग करना काफी फायदे रूप होंगा|

कुत्ते ने काटा : कुत्ते ने जब किसी इंसान को काट लिया हो तब प्याज का रस काफी उत्तम है| प्याज का रस निकाल कर उसमे मध( honey ) को मिलाकर काटने के घाव पर लगाने से घाव कम होंगा और कुत्ते के का जहर कम होंगा और दर्द में भी राहत मिलेंगी|


कान के सम्बंधित दर्द:  किसी भी व्यक्ति को कान सम्बंधित परेशानी हो उसमे दर्द होता हो, सफ़ेद पानी निकल रहा हो, कम सुनाई देता हो ऐसी स्थिति में प्याज के रस को गर्म कर के रोज सुबह 2 - 2 बूंद कान में डालने से कान सम्बंधित परेशानी दूर होती है|


पेशाब का बंध होना: पेशाब का बंध होने से शरीर में सीधी किडनी पर असर होती है और इसका भी gharelu upchar प्याज से हो सकता है| 1 लीटर पानी में 50 ग्राम प्याज के टुकडे डाल कर उस पानी को गर्म करना चाहिए| बाद में इसे बारीकी से छान कर उसमे 4 चम्मच मध् ( honey ) पिलाने से पेशाब छुट जाता है और परेशानी दूर हो जाती है| अथवा प्याज की चटनी बनाकर उसमे गेहू का आटा मिलाकर उसे पेट के निचे के हिस्से में मालिश करने से पेशाब छुट जायेंगा|